IPL नीलामी: क्रिस गेल को पंजाब ने आखिरी मौके पे खरीदा

नई दिल्ली: 2013 IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से मात्र 66 गेंदों पर 175 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले क्रिस गेल को पहले दो बिड्स में किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन ऑक्शन के आखिरी लम्हों में पंजाब ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीद लिया।

बता दें कि कभी गेल को खरीदने के लिए हर टीम आतुर दिखती थी, लेकिन इस बार पहले दौर की नीलामी में गेल को कोई खरीदार नहीं मिला। यहां तक कि उनकी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी क्रिस गेल को कोई भाव नहीं दिया और पहले तो उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज पर भी उन्हें रिटेन नहीं किया।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के विवादास्पद आलराउंडर बेन स्टोक्स IPL-11 की बोली में सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए। राजस्थान रायल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में बेन स्टोक्स को खरीदा है इस लुभावनी लीग के पिछले सात सत्र में मोटी रकम में बिकने वाले टी-20 के मास्टर खिलाड़ी गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई, जो हैरानी भरा रहा।

Related Post

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने क्रिस गेल को टीम में बनाए रखने में रुचि नहीं दिखाई। 38 साल का यह धुरंधर 2014 से आईपीएल में मुकाबलों में जूझता नजर आया है। उस साल गेल ने 9 मैचों में 46 के उच्च स्कोर के साथ 196 रन ही बना पाए थे।

आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए। यही नहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 4 पारियों में वह 38 रन बना पाए। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2107 के दौरान 4 दिनों में दो शतक जमा दिए थे। इस दौरान टी-20 में वह 11 हजार रन पूरे करने के अलावा 20 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Related Post
Disqus Comments Loading...