टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में व्यापारियों के घर NIA के छापे

जम्मू- कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के चार जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार NIA की टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में 4 व्यापारियों के घर पर छापा मारा।

खबरों के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ के साथ NIA ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी व्यापारी आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट के घर पर छापेमारी की। बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

NIA के अधिकारियों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारा था। यह छापेमारी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में की गई थी।

Related Post

खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से NIA अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की। खबरों के अनुसार प्रशासन की ओर से एलओसी पार व्यापार को 14 फरवरी 2019 को रद्द करने से पहले वानी इसमें शामिल था।

NIA के सूत्रों ने कहा कि एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई। ये छापेमारी एनआईए की ओर से आतंकवाद के टेरर फंडिंग की जांच के अंतर्गत की गई। NIA कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Post
Disqus Comments Loading...