‘आवाम’ ने AAP पर किया फिर हमला, कहा AAP ने ब्लैक नहीं को किया वाइट

नई दिल्ली : जब दिल्ली चुनाव के वोटिंग में कुछ ही दिन बचे है तब इसी दौरान कथित फर्जी कंपनियों से चंदे के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) घिरती नजर आ रही है। सामने आए एनजीओ संगठन ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी चंदे के नाम पर ब्लैक मनी को वाइट करने का काम करती है।

मंगलवार दोपहर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाम के प्रतिनिधियों ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे के चेक भी दिखाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने कैश देकर कंपनी से चेक लिया और 50-50 लाख रुपये के चेक बनवाए। एनजीओ का आरोप है कि आम आदमी पार्टी काले धन को सफेद कर रही है। आवाम ने आरोप लगाया कि हवाला का धंधा करने वाली कंपनी से पैसा लेती है आम आदमी पार्टी।

आवाम के वरिष्ठ सदस्य गोपाल गोयल ने कहा, ‘यह मामला काला धन से जुड़ा हुआ है और चंदे के नाम पर ब्लैक मनी को वाइट किया गया। उन्होंने कहा कि पहले कैश दिए गए और फिर चेक लिए गए। ‘आवाम’ की ओर से कहा गया कि यह दर्शाता है कि किस तरह खुद को ईमानदार कहने वाली ‘आप’ दो नंबर के पैसे को पार्टी फंड में ले रही है।

Related Post

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को भी आवाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी पर फर्जी चंदे को लेकर तीखे आरोप लगाए थे। आवाम ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि आप ने चार फर्जी कंपनियों-गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि., इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि., सन विजन एजेंसी और स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से दो करोड़ रुपये चंदा लिया है। इस पर केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी चेक से चंदा लेती है और यह पता नहीं करती चेक देने वाले ने पैसा किस तरह कमाया है।

आपको बता दें कि आवाम में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अन्ना आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ‘आप’ के गठन के समय ये लोग सक्रिय थे। बाद में अरविंद केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए अलग हो गए। आवाम ही नही आप छोड़कर गए कई नेताओं ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर अलग-अलग आरोप लगाए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...