जानिए, एयर इंडिया का नया कानून- विमान में यात्रियों की वजह से देरी तो देना होगा ये भारी जुर्माना

नई दिल्ली : उपद्रवी यात्रियों पर शिकंजा कसते हुए एयर इंडिया (Air India) ने नया कानून बनाया है जिसके तहत अब उन्‍हें कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माने के तौर पर भारी रकम का भुगतान करना होगा।

हाल में दुर्व्‍यवहार की घटनाओं और एयर इंडिया कर्मचारियों को परेशान करने के मामले सामने आए। अभी पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मारपीट करने की घटना के बाद उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए एयर इंडिया ने यह फैसला किया है।

Related Post

इस नए नियम के अनुसार, उपद्रवी यात्रियों की वजह से उड़ान में देरी होने पर अवधि के अनुसार जुर्माना होगा। एक घंटे की देरी पर 5 लाख रूपये का जुर्माना, दो घंटे पर 10 लाख रूपये और दो घंटे से अधिक की देरी पर 15 लाख रूपये का जुर्माना होगा। पिछले एक साल में सांसदों द्वारा दुर्व्‍यवहार के तीन मामले के बाद यह कदम उठाया गया है।

आपको बता दे कि नवंबर 2015 में वाइएसआर कांग्रेस सांसद ने तिरुपति में एयरइंडिया के ऑफिसर को परेशान किया था जबकि सांसद खुद एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचा और इसलिए उसे विमान में सवार होने से मना कर दिया गया था। पिछले माह शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने 60वर्षीय विमानन कर्मचारी पर चप्‍पल से हमला किया और इसके बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद डोला सेन की वजह से विमान में 39 मिनट की देरी हुई क्‍योंकि व्‍हीलचेयर पर बैठी उनकी मां को नियम के अनुसार इमरजेंसी में शिफ्ट होने का आग्रह किया गया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...