केजरीवाल के 21 विधायकों पर नया विवाद

नई दिल्ली : दिल्ली के CM  अरविंद केजरीवाल के अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 21 विधायकों को मंत्रियों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे दिल्ली की जनता पर बोझ पड़ेगा। गौर करने वाली बात यह है कि 1993 में दिल्ली विधानसभा के दोबारा गठन के बाद से किसी भी सरकार में तीन से ज्यादा संसदीय सचिव नहीं रहे हैं।

दरअसल, विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया कि इन सचिवों को मंत्रियों की तरह गाड़ी, दफ्तर और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर इन नियुक्तियों को रोकने की अपील की है। गुप्ता का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने अपनी पार्टी की सरकार की बढ़ती अंदरूनी दरार को रोकने के लिए विधायकों को लॉलीपॉप थमा दिए हैं।

Related Post

साथ ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी एक साथ 21 सचिवों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने अपने किसी भी कार्यकाल में तीन से ज्यादा संसदीय सचिव नियुक्ति नहीं किए और इसके लिए भी हमें केंद्र से इजाजत लेनी पड़ती थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...