दुमका: माओवादी हमले में 8 चुनावकर्मी मरे, सात जख्मी

रांची: झारखंड के दुमका में में गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाड़ा में अश्नाजोड़ इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें कम से कम पांच निर्वाचनकर्मी और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और अनेक अन्य घायल हो गए।

Related Post

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि आज शाम दुमका के शिकारीपाड़ा में मतदान कराकर वापस आ रहे निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को सदिंग्ध माओवादियों ने अश्नाजोड़ में बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें कम से कम पांच लोग शहीद हो गए और अनेक अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर और सुरक्षा बल भेजे गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। हालांकि आज झारखंड के दिन दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। जिसके साथ यहां लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य समाप्त हो गया।

Related Post
Disqus Comments Loading...