19 लाख करोड़ रुपये के फंसे प्रोजेक्टों को रफ्तार देंगे PM मोदी

नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी ने 19 लाख करोड़ रुपये के फंसे प्रोजेक्टों को रफ्तार देने का निर्णय लिया है।PM मोदी ने फैसला लिया है कि अब वह परियोजनाओं की राह में लालफीताशाही को आड़े नहीं आने देंगे। भारत को मैन्यूफैक्चरिंग का केंद्र बनाने के अपने इरादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) पर सीधे नियंत्रण का बंदोबस्त कर लिया है।

इसकी अध्यक्षता पीएम अपने किसी विश्वस्त अधिकारी को सौंपने की तैयारी में हैं। पीएमजी के जरिये 300 अरब डॉलर यानी करीब 19 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के रास्तों में आने वाली अड़चनों को त्वरित गति से दूर किया जाएगा। दरअसल इस मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने इस खबर की जानकारी दी।

पूर्व में कैबिनेट सचिवालय का हिस्सा रहे पीएमजी को अपने नियंत्रण में लाकर मोदी कोयला, बिजली, स्टील और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश की योजना बना रही फर्मो की बड़ी मदद कर सकते हैं। ऐसे प्रोजेक्टों को 180 तरह की मंजूरियों से गुजरना पड़ता है।

Related Post

अपने गठन के बाद से देश में 197 प्रोजेक्टों की स्थापना में पीएमजी ने मदद मुहैया कराई है। ये परियोजनाएं 110 अरब डॉलर की हैं। दक्षिण कोरियाई स्टील फर्म पोस्को उन तमाम कंपनियों में है जो पीएमजी के पास पहुंच चुकी है। पोस्को 12 अरब डॉलर का स्टील प्लांट लगाने के लिए नौ साल से प्रतीक्षारत है। यह भारत में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा। टाटा पावर और अडानी पावर भी उन शीर्ष कंपनियों में हैं जिन्हें मंजूरियों का इंतजार है।

अधिकारियों के मुताबिक, परियोजनाओं की मंजूरी से जुड़े मसलों पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) सीधे निगरानी करेगा। इसका साफ मतलब है कि कार्यकुशलता बढ़ेगी और प्रत्येक चरण में मंजूरी का काम तेजी से होगा। पीएमओ की मुहर बड़ा अंतर पैदा करती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...