मुजफ्फरनगर में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, जानिए, इस हादसे का सच

नई दिल्ली : मुजफ्फरनगर खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 73 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

रेलवे के स्पोक्सपर्सन अनिल सक्सेना के मुताबिक शाम 5.50 मिनट पर ये हादसा हुआ। हादसे के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। एक डिब्बा तिलक इंटर कॉलेज में तो दूसरा डिब्बा नजदीक के एक घर में घुस गया।

रिपोर्टों के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जानकारी ली है जबकि एडीएजी लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम और लखनऊ, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर से रेस्कयू टीम रवाना कर दी गयी है।

Related Post

शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हादसे की निगरानी कर रहे हैं। प्रभु ने कहा कि उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...