मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य गांरटी योजना जल्द

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य गारंटी देने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य गांरटी योजना बनाएगी, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी 18 सेवा शामिल होंगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने राज्य स्तरीय ई-गैर सरकारी संगठनों (ई-एनजीओ) की एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश में नागरिकों को शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवा गारंटी दी जाएगी। इसमें स्वास्थ्य संबंधी 18 सेवाएं शामिल होंगी।

Related Post

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के गैर सरकारी संगठनों का दायित्व है कि राज्य में स्वास्थ्य संबंधी चेतना लायें और स्वास्थ्य से संबंधित संदेश जन-जन तक पहुचाएं। कृष्ण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के हर गांव में एक ममता रथ पहुंचाने का कार्य करेगा. यह रथ प्रत्येक गांव में एक दिन रात्रि विश्राम भी करेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय ई-एनजीओ की यह कार्यशाला वेब आधारित टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए पारदर्शिता को समझने और क्षमता निर्माण का अवसर है।

Related Post
Disqus Comments Loading...