मोटोरोला का Moto E फोन सस्ता होगा Moto X से

नई दिल्ली : अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का नया हैंडसेट Moto E अपने पहले वाले मॉडल Moto X से और भी सस्ता होगा। बताया जाता है कि यह फोन तैयार हो चुका है और इसके फीचर लीक हो चुके हैं समझा जाता है कि यह फोन Moto G से सस्ता होगा।

मोटोरोला का यह Moto E फोन डुअल कोर प्रोसेसर 1.2 जीएचजेड से चलेगा. इसका स्क्रीन 4.3 इंच का होगा और उसका रिजॉल्यूशन 720p होगा लेकिन इसका हार्डवेयर Moto G की तरह का नहीं होगा। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी दाम घटाने के प्रयास में थोड़ा हल्का हार्डवेयर लगाएगी।

Related Post

यह फोन ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित होगा। इसका रैम 1जीबी का होगा और उसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है। यह एक डुअल सिम फोन होगा। इसमें कई तरह के फीचर होंगे मसलन 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ। इसकी बैटरी 1900 एमएएच की होगी।

इस फोन की एक और खूबी है कि यह पतला होगा और इसकी मोटाई महज 6.2 मिमी होगी। यह फोन कुछ ही हफ्तों में रिलीज होगा और उसके बाद जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...