15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ के दर्शन, 15 अगस्त को होगा यात्रा का समापन

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में सोमवार को 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक रूप से हिम से बने शिवलिंग के दर्शन किए। 46 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त को होगा।

यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही अभी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, श्री अमरनाथजी यात्रा के आठवें दिन 15732 यात्रियों ने पवित्र गुफा में मत्था टेका। अभी तक 111655 यात्री पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

Related Post

46 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त को होगा। उसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। पिछले वर्ष 2.85 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे। वहीं 2015 में यह संख्या 3.52 लाख, 2016 में 3.20 लाख और 2017 में 2.60 लाख थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...