मोदी की पाक को चेतावनी, अब कोई आतंकी हमला हुआ छोड़ेंगे नहीं

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के नापाक मंसूबों को परखते हुए ये चेतावनी दी है की अगर अब पाकितान की तरफ से भारत में कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत उन्हें छोड़ेगा नहीं। भारत में बडे़ आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने पर मोदी सरकार पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सैन्य विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है।

नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत रह चुके रॉबर्ट ब्लैकविल ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पाकिस्तान इस बात को भी बखूबी समझेगा कि उसके द्वारा अतीत में अपनाए गए रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post

शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ब्लैकविल ने कहा कि संसद पर हमले के बाद इस तरह की हर घटना पर भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री ने सैन्य जवाब देने के विकल्प पर गंभीरता से विचार किया और बाद में उससे पीछे हट गए। बदले हालात में भारत के रुख में काफी बदलाव आया है और ऐसे में मौजूदा प्रधानमंत्री इस तरह का कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

विदेश मामलों के एक अन्य विशेषषज्ञ स्टीफन कोहन ने इससे सहमति जताते हुए कहा है कि यदि भारत पर मुंबई हमले की तर्ज पर अब दूसरा आतंकी हमला हुआ तो नरेंद्र मोदी का जवाब पहले की तुलना में अलग होगा। भारत उस स्थिति में पाकिस्तान की सरजमीं पर चल रहे आतंकी शिविरों पर हमला भी कर सकता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...