जानिए, कैसे PM मोदी ने ‘नोटबंदी का परमाणु बम’ गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया

नई दिल्ली : शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि इस फैसले ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उसी तरह तबाह कर दिया है, जिस प्रकार जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम के कारण तहस-नहस हो गए थे। शिवसेना ने पार्टी के मुख-पत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादकीय में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नोटबंदी का परमाणु बम’ गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी की तरह तहस-तहस कर दिया है।’

शिवसेना ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है मोदी ‘किसी की बात नहीं सुनने’ प्रधानमंत्री ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक की सलाह नहीं सुनी। शिवसेना के मुताबिक, ‘जिस तरह उनके मंत्रिमंडल में गूंगे-बहरे तोते बैठे हुए हैं, उसी प्रकार रिजर्व बैंक के गवर्नर (उर्जित पटेल) की शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।

Related Post

बता दें, इससे पहले भी शिवसेना ने नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। शिवसेना के साथ ही कांग्रेस, नियुक्ति की गई और देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया।’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली टीएमस, आम आमदी पार्टी और बसपा सहित कई पार्टियां मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस ने बुधवार को पूरे देश में नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के अलग-अलग शहरों में आरबीआई के दफ्तर का घेराव किया। गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, शंकरसिंह वाघेला और भरत सिंह सोलंकी को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। ममता बनर्जी ने भी इस फैसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम के इस फैसले से गरीबों को नुकसान हुआ है।

Related Post
Disqus Comments Loading...