मिड-डे मील मामला: नीतीश ने कहा विपक्ष की थी साजिश

बिहार के छपरा में मिड-डे मील से बच्चों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को कहा कि छपरा के एक स्कूल में हुई मध्याह्न भोजन त्रासदी के पीछे साजिश थी। नीतीश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और राजद के बीच इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गुप्त समझौता है। दूसरी तरफ बिहार पुलिस ने मिड-डे मील के बारे में अफवाह फैलाने पर बीजेपी के दो विधायकों पर केस दर्ज किया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, छपरा की घटना आरजेडी और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है। इस तरह की साजिश करके विपक्ष मेरे सब्र का इम्तिहान न ले। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में मिड.डे मील में जहर मिलाने की बात की पुष्टि हुई है।

Related Post

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए कहा कि स्कूल के मध्याह्न भोजन में कीटनाशक होने की बात बताने वाली फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला ने हमारी इस आशंका को और पुष्ट कर दिया है कि सारण में पिछले सप्ताह एक स्कूल में हुई त्रासदी के पीछे एक साजिश थी। नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इसी के साथ नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि बोधगया में विस्फोट और छपरा मध्याह्न भोजन की दुखद घटना के बाद बीजेपी और राजद के बीच समझौता काफी स्पष्ट है। राजद और बीजेपी ने दोनों घटनाओं के बाद एक साथ बंद का आह्वान किया और इससे उनके बीच गुप्त समझौते की पुष्टि होती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...