जानिए, आतंकियों के पनाहगार पाक को अमेरिका का ये कड़ा संदेश

नई दिल्ली : अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने को लेकर कड़ा संदेश देने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी महीने के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शीर्ष राजनयिक और सैन्य सलाहकारों को पाकिस्तान भेजेंगे।

 

Related Post

अमेरिका और पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार टिलरसन के अलावा रक्षा मंत्री जिम मैटिस भी पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों की ओर से दौरे के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रंप का यह कड़ा रुख पाकिस्तान को सख्त संदेश है कि उसे जिहादी समूहों को अपना समर्थन बंद करना होगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त में अपने संदेश में कहा था कि हम पाकिस्तान को जहां अरबों डॉलर दे रहे हैं, वहीं वह उन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जिनसे हम लड़ रहे हैं। यही नहीं भारत भी पाकिस्तान को आंतकवाद पर सख्त संदेश दे चुका है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान को आंतकियों की पनाहगार बताया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...