1 अप्रैल से बढ़ेगी मनरेगा मजदूरी

वैसे तो मनरेगा को लेकर हमेशा कोई न कोई चर्चा चलती ही रहती है इस बार भी मनरेगा में कुछ नया है सरकार ने 1 अप्रैल से मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत जहाँ देश में सबसे ज्यादा मजदूरी हरियाणा में 214 रूपये प्रतिदिन दी जाएगी, वहीं सबसे कम मजदूरी 135 रूपये रोजाना बिहार सहित नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए तय की गई है।

Related Post

इस बात की जानकारी राज्यसभा में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सदन को बताया कि सरकार ने मार्च 2011 से मनरेगा मजदूरी को तय करने का आधार खेतीहर मजदूरों के लिए तय की जाने वाली मदूरी  उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआईएएल) से जोड़ दिया है। इसके तहत हर राज्य में मनरेगा मजदूरी अलग-अलग है। चूंकि यह सूचकांक हर साल एक अप्रैल को संशोधित होता है, इसलिए उससे संबंधित मजदूरी भी हर साल संशोधित होगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...