गणतंत्र दिवस समारोह में ममता, धनखड़ ने बनाए रखी दूरी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी आलोचना की थी, जिसका प्रभाव राज्य के संवैधानिक प्रमुख और प्रशासनिक प्रमुख के संबंधों पर पड़ा है। यह बुधवार को स्पष्ट हो गया, जब दोनों ने गणतंत्र दिवस परेड में औपचारिक दूरी बनाए रखी। राज्यपाल के आगमन से चंद मिनट पहले सुबह साढ़े दस बजे ममता बनर्जी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेड रोड पर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार का पालन करते हुए उन्होंने राज्य में मौजूदा कोविड की स्थिति के कारण 30 मिनट के पहले आने पर राज्यपाल को बधाई दी।

विधानसभाा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के साथ मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर तैयार की गई झांकी देखी, जिसे पहले केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था। इस दौरान उन्हें शायद ही कभी धनखड़ के साथ बातचीत करते देखा गया, जो कुछ ही गज की दूरी पर बैठे थे।

Related Post

दोनों राज्य प्रमुखों के बीच तीखी चुप्पी से यह स्पष्ट हो गया कि धनखड़ की मंगलवार की टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को अच्छी नहीं लगी।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर यह दूरी स्वाभाविक थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...