किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं करुँगी बंगाल का अपमान : ममता बनर्जी

कोलकाता। पांच पुलिस अधीक्षकों और एक जिला मजिस्ट्रेट के तबादले के चुनाव आयोग के आदेश को मानने से इंकार करने वाली ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी भी सूरत में अपने राज्य का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी। ममता ने एक जनसभा में अपने भाषण में चुनाव आयोग का नाम लिए बिना कहा कि  ‘मैं जानती हूं कि संविधान क्या है । मैं संविधान का पालन भी करती हूं । लेकिन किसी को भी बंगाल का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मैंने किसी को भी अपनी बेइज्जती करने का अधिकार नहीं दिया है ।

ममता ने चुनाव आयोग द्वारा तबादलों का आदेश दिए जाने के बाद कहा कि वह दिल्ली से मिल रही धमकियों से नहीं डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जब तक जीवित रहूंगी तब तक अपना सिर उठाकर जिंदा रहूंगी । मैं दिल्ली से मिलने वाली धमकियों से भयभीत नहीं हूं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दो तीन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जो कुछ लोगों के समर्थन से देश को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।  

Related Post

चुनाव आयोग पर कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाने वाली ममता ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा, ‘जितना आप षड्यंत्र करोगे, उतना ही आप कुछ नहीं कर पाओगे और मिट जाओगे । सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस ने चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के साथ बैठक में प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस की शिकायत की थी । ममता ने लोगों से कहा कि कांग्रेस को एक भी वोट मत दीजिए क्योंकि यह देश को बेच रही है और अपने हाथ भर रही है ।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पर जितने हमले होंगे, वह उतना ही आगे बढ़ेगी और फले-फूलेगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बंगाल की जनता उन्हें सभी 42 सीटों पर जिताएगी। ममता ने दावा किया कि दार्जीलिंग हिल्स में शांति स्थापित हो गई है। ममता ने कहा जो लोग अधिकारियों और बलों को इन स्थानों से हटाने के फैसले ले रहे हैं, क्या वे लोग इन स्थानों पर दोबारा अशांति होने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी लेंगे ।

Related Post
Disqus Comments Loading...