यूक्रेन में मलेशिया के यात्री विमान पर हमला, 295 की मौत

 मलेशिया का एक यात्री विमान यूक्रेन में रूस की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 295 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि करीब 15 किलोमीटर के इलाके में लोगों के शव फैले हुए हैं। कहा जा रहा है कि सभी 295 यात्रियों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह विमान ऐम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रहा था। मलेशिया के एक मंत्री ने कहा है कि इस विमान को मार गिराया गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी दी है।

Related Post

बताया जा रहा है कि मिसाइल से विमान को गिराया गया है। अल अरबिया चैनल का कहना है कि सभी यात्री मारे गए हैं। मलेशिया एयरलाइंस ने भी ट्वीट कर कहा है कि उसके विमान एमएच 17 का संपर्क टूट गया है। विमान की आख़िरी ज्ञात स्थिति यूक्रेन की सीमा में थी।

यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको के हवाले से कहा है कि मलेशियाई विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर अलगाववादियों ने 33,000 फ़ीट की ऊंचाई पर मिसाइल से निशाना बनाया, हालांकि इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...