सिंधिया हाउस में लगी आग, IT विभाग से जुड़ी फाइलें भी जली

मुंबई : मुंबई के सिंधिया हाउस में भयानक आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आग बिल्डिंग के तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। सूचना के मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के उपर कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। फिलाहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

आग तीसरी मंजिल से फैलकर चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बिल्डिंग की छत पर कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। इन लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है। सिंधिया हाउस में कई सरकारी दफ्तर हैं। इनकम टैक्स का दफ्तर भी सिंधिया हाउस में है।

Related Post

आपको बता दें ये आग मुंबई के सिंधिया हाउस की बिल्डिंग में लगी है। खबरों के मुताबिक ये आग तीसरी चौथी मंजिल पर लगी है। करीब 5 लोग बिल्डिंग के ऊपर फंसे हैं। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग कर्मचारी पूरी कोशिश कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर भी है। खबरों के मुताबिक आयकर विभाग से जुड़ी कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...