महामना के मानपुत्रों को राष्ट्र पति ने सौंपा भारत रत्न

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज महान शिक्षाविद और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में महामना के पौत्र को यह सम्मान दिया। इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था।

महामना मदनमोहन को भारत का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान परणोपरांत दिया गया। मोदी सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा की थी।

Related Post

इसके अलावा समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान भी दिए। राष्ट्रपति ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल, स्वामी राम भद्राचार्य को पद्म विभूषण से सम्मानित किया।

गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति ने परंपरा तोड़ते हुए उनके आवास पर जाकर भारत रत्न प्रदान किया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...