तुर्की एयरलाइंस का विमान रनवे पर फिसला , समुद्र में डूबने से बचे 162 यात्री

नई दिल्ली : तुर्की ट्रेब्जोन एयरपोर्ट पर 162 यात्री, 2 पायलट और 6 केबिन क्रू वाला एक विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर सीधे समुद्र में गिरते-गिरते बचा है। इस विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें तब तक अटकी रही, जब तक उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया गया।

तुर्की मीडिया ने रविवार को बताया कि पेगासस एयरलाइंस का विमान तुर्की के तटीय एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया। गनीमत रही कि विमान समुद्र में गिरते-गिरते बचा। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Related Post

ये घटना शनिवार शाम उत्तर-पूर्वी तुर्की के ट्रेब्जोन एयरपोर्ट पर हुई। साइट से ली गई तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लने का आखिरी हिस्सा बिल्कुल समुद्र के पानी वाले हिस्सा तक जा पहुंचा था।

पेगासस एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट अंकारा से ट्रेब्जोन जा रहा था। लेकिन, इसके लैंड करते ही रनवे पर फिसलने की घटना सामने आयी। हालांकि, इसमें सवार सभी 162 यात्री 2 पायलट और चार कैबिन क्रू सुरक्षित हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...