लश्कर ने दी हापुड़ स्टेशन को उड़ाने की धमकी,सुरक्षा में तौनात जवान

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेश को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकवादी संगठन ने हापुड़ समेत 14 रेलवे स्टेशनों को 6 जून को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन के कमांडर मौलाना अबू शैक के नाम से यह लेटर पंजाब के फिरोजपुर के डीआरएम को भेजा गया था। सूचना मिलने के बाद हापुड़ स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वालों की तलाशी ली गई।

Related Post

RPF इंस्पेक्टर असलम मोहम्मद ने बताया कि सफाईकर्मियों, वेंडर्स और सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से अपील की गई है रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत जीआरपी आरपीएफ को सूचना दें। जिससे किसी भी तरह की घटना को पहले से ही रोका जा सके।

आपको बता दें कि हापुड़ स्टेशन के पास से एक दशक पूर्व लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा का संबंध जिले से रहा है। इससे पूर्व भी एक युवक आतंकी संगठन के नाम से स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के जुर्म में जेल जा चुका है। दो माह पूर्व संगम एक्सप्रेस के टॉइलट में किसी ने बम की डमी रख दी थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...