लाहौर आत्मघाती हमले में 72 की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल

ATTENTION EDITORS - VISUAL COVERAGE OF SCENES OF INJURY OR DEATH Security officials gather at the site of a blast outside a public park in Lahore, Pakistan, March 27, 2016. REUTERS/Mohsin Raza TEMPLATE OUT

पाकिस्तान के लाहौर में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है और जबकि 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यह ब्लास्ट लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ। आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक गुट जमात-उल-अहरार ने ली है।

हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से फोन पर बात की। मोदी ने आतंकवादी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने आतंक के खिलाफ लड़ाई में समझौता नहीं करने की भी बात कही। पीएम मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की। पीएम ने ट्वीट किया, ‘लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना है। मैं दृढ़ता से इसकी निंदा करता हूं।मृतक के साथ घायलों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला था। आत्मघाती हमलवार ने अपने बेल्ट से विस्फोटक बांध रखा था। फॉरेंसिक सूत्रों का कहना आत्मघाती हमलावर ने 10 किलोग्राम विस्फोटक बेल्ट पहने रखी थी। इलाके में सेना तैनात कर दी गई है।

Related Post

ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर 23 एम्बुलेस पहुंच चुके हैं। जियो न्यूज के मुताबिक रविवार और ईस्टर होने के कारण पार्क में काफी भीड़ थी। सिक्युरिटी टीमों ने पार्क और उसके आसपास का एरिया अपने कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पार्क में रक्त और अंगों के हिस्से बिखरे पड़े थे। वहां पर रविवार शाम महिला और बच्चों समेत बड़ी संख्या में पारिवारिक लोग मौजूद थे।
शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में एक आपातकाल घोषित किया गया है और इलाके को पुलिस की भारी टुकड़ी ने घेर लिया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...