लोकसभा चुनाव 2019: वोटर ID कार्ड के अलावा इन पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार, 11 अप्रैल को होने जा रही है। इस बार का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा। चुनाव में वोट डालने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन किसी कारणवश आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो घबराएं नहीं। आप दूसरे कई पहचान पत्रों की मदद से भी मतदान कर सकते हैं।

Related Post

आप इन चीजों की मदद से भी दे सकते हैं वोट
मतदान करने के लिए आपके पास 11 फोटो पहचान पत्रों में से कोई भी एक होना जरूरी है। जिसे आपको अपने पोलिंग बूथ पर लेकर जाना होगा। आप ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी सर्विस आईडेंटिटी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज, पेंशन संबंधी दस्तावेज, वोटर आईकार्ड और प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप का भी उपयोग कर सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...