बड़ी खबर : जानिए, UP में तीन तलाक पर आया ये बड़ा फरमान

नई दिल्ली : देशभर में तीन तलाक पर छिड़ी बहस के बीच मुसलमानों की एक पंचायत ने बड़ा फरमान सुनाया है। पंचायत ने कहा है कि तीन तलाक होने पर सारी गलती शौहर की मानी जाएगी और उसपर 5 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

जी हां मुसलमानों की ‘तुर्क’ बिरादरी ने बड़ी पहल की है। समाज ने ‘तीन तलाक’ देने पर पाबंदी लगायी है। साथ ही कहा है कि अब तीन तलाक के मामले में सारी गलती शौहर की मानी जाएगी। साथ ही पंचायत के पास उसे सजा देने का अधिकार होगा।

उत्तर प्रदेश के सम्भल के करीब 55 गांवों में फैली करीब 50 हजार आबादी वाली तुर्क बिरादरी की पंचायत कल हाजीपुर गाँव में बैठी थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पंचायत की अध्यक्षता करने वाले असरार अहमद ने बताया कि पंचायत ने एक ही बार में तीन तलाक देने की प्रथा को गलत बताते हुए कहा कि बैठक में तुर्क बिरादरी में इसपर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है।

Related Post

उन्होंने बताया कि पंचायत का कहना है कि घरेलू झगड़ों को लेकर एक बार में तीन तलाक नहीं दी जाए। अगर कोई एक बार में तीन तलाक देता है तो उस मामले में पंचायत पूरी गलती शौहर की ही मानेगी। साथ ही पंचायत को लड़के को दंडित करने का अधिकार होगा।

अहमद ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का पत्नी से कोई विवाद है तो पहले अपनी शिकायत पंचायत में रखे। कैसे भी हालात हों, मगर एक बार में तीन तलाक नहीं दें। अगर जरूरी हो तो एक बार तलाक कहें और बीवी को कम से कम एक महीने का समय दें।

मालूम हो कि तुर्क बिरादरी पिछले महीने हुई अपनी पंचायत में गोहत्या पर भी पाबंदी लगा चुकी है। इससे पहले भी वह अपनी बिरादरी की शादियों में फिजूलखर्जी, दहेज और नेग के लेन-देन पर पाबंदी लगा चुकी है. तीन तलाक को लेकर तुर्क बिरादरी का फैसला ऐसे वक्त आया है, जब देश में इस मुद्दे को लेकर जोरदार बहस हो रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...