जानिए, वो जगह जहाँ होती है केकड़ों की बारिश

नई दिल्ली : देखते ही देखते अगर पूरा आइलैंड केकड़े से भर जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हाँ ऐसा ही नजारा एक आइलैंड पर देखने को मिला जहां केकड़ों की बारिश हो गई। हर जगह सिर्फ केकड़े ही केकड़े नजर आने लगे। सड़क से लेकर घरों तक ये केकड़े कब्जा कर के बैठ गए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर 12 करोड़ केकड़ों का जमावड़ा हर साल नजर आता है। ये केकड़े जंगल, इंसानों के घर, रेस्तरां, बार, बस स्टॉप, सड़कें और न जाने कितनी ही जगह पर दिखाई देते हैं।

Related Post

ये केकड़े हर साल प्रजनन करने के लिये क्रिसमस द्वीप के एक छोर स्थ‍ित जंगल से दूसरे छोर स्थ‍ित भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं। सड़कें इन केकड़ों की वजह से पूरी तरह लाल हो जाती है। हर साल हजारों केकड़े सड़क पर वाहनों के नीचे आकर मर भी जाते हैं।

यह द्वीप 52 वर्गमील क्षेत्रफल का है और इसकी आबादी करीब 2000 लोगों की है। इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग इन केकड़ों को देखने पहुंचते

Related Post
Disqus Comments Loading...