किरण बेदी के व्यवहार से नाराज होकर नरेंद्र टंडन ने दिया इस्तीेफा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के चुनाव कार्यक्रमों के प्रभारी नरेंद्र टंडन ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र टंडन ने बेदी पर हुक्म चलाने और अपमानित करने का आरोप लगया है। पिछले दस सालों से भाजपा से जुड़े रहे टंडन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है।

ये तो सभी जानते हैं कि पूर्व आइपीएस ऑफिसर किरण बेदी अपनी दबंग छवि के लिए जानी जाती है। जब उन्हें भाजपा की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी को तानाशाह नहीं चाहिए।

Related Post

पार्टी की शहरी इकाई के पूर्व सचिव और दिल्ली बीजेपी की कार्यकारी समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे टंडन ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि किरण बेदी ने मुझे कई मुद्दों पर अपमानित किया इसी करण उनके लिए बेदी के साथ काम करना मुश्किल है।

हालांकि बीजेपी ने कहा कि उनके पार्टी छोड़ने से चुनाव की तैयारी पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह ‘निचले स्तर’ के कार्यकर्ता थे और उनका प्रदर्शन ‘प्रभावशाली नहीं’ था।

Related Post
Disqus Comments Loading...