बेदी पर अभद्र टिपण्णी करने की बात से विश्वास ने किया इन्कार, कहा बेदी सबूत पेश करें तो तो छोड़ दूंगा राजनीति

नई दिल्ली: दिल्ली के चुनावी दंगल में आरोप – प्रत्यारोपों का सिलसिला जोरो पर है, इसी बीच दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर अपने खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर बीजेपी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग का रुख किया है।

हालांकि कुमार विश्वास ने बेदी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी के आरोप से इनकार किया है। उनका कहना है कि अगर बेदी ये साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

किरण बेदी का आरोप है कि कुमार विश्वास ने एक चुनावी रैली में उनके खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की है। बेदी ने ट्वीट किया, ‘आप के उस नेतृत्व से महिलाएं किस तरह की सुरक्षा और मर्यादा की उम्मीद कर सकती हैं, जिसकी घोर सेक्सिस्ट और विकृत मानसिकता है? उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह से अपमानजनक सेक्सिस्ट टिप्पणी, गलत संदेश देते हुए गैरकानूनी तस्वीरें, यह सब अनैतिक, विषला, विकृत है।

Related Post

वहीं विश्वास ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि चैनल वीडियो क्यों नहीं दिखा रहे हैं? वहां कई चैनलों के कैमरे थे। वहां चुनाव आयोग का भी एक कैमरा था। विश्वास ने कहा कि यह बीजेपी का ऑनलाइन चैनल है, जो इस तरह अफवाहें फैलाने में लग गया है, क्योंकि उसे पता चल गया कि बीजेपी पीछे चल रही है। इस तरह के बयान देना उनका रोज का काम है।

विश्वास ने कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद बेदी पर नहीं, बल्कि बीजेपी पर निशाना साधना था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी नर्वस हो गई है और यही वजह है कि केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा मैं किरण बेदी और बीजेपी को चुनौती देता हूं कि क्या वह इन टिप्पणियों को साबित कर सकते हैं और इससे जुड़ा वीडियो दिखा सकते हैं। अगर वे ऐसा कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, नहीं तो बेदी को राजनीति छोड़नी चाहिए।

Related Post
Disqus Comments Loading...