चुनौती के लिए तैयार हैं खान

अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद जहीर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस पाने के लिए कई ट्रेनर और फिजियों के साथ काम किया। एक साल बाद पहले से छरहरे और ज्यादा फिट नजर आ रहे जहीर अब अगले माह दक्षिण अफ्रीका दौरे में दो टेस्ट मैंचों की सीरिज के लिए पूरी तरह तैयार है।

जहीर ने मंगलवार को कहा कि फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें वापसी की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, मैं इसकी उम्मीद कर रहा था। पिछले साल जब मैं बाहर हुआ था और सोच रहा था कि कैसे आगे बढ़ा जाए, पहले तो मैं सोच रहा था कि क्या मैं वापसी करना चाहता हूँ या नहीं।

Related Post

मुझे जिन चीजों से परेशानी हो रही थी, मैंने उन्हें सुधारने की कोशिश की है। मैं चुनौती के लिए तैयार लेना और इन पर खरा उतरना शानदार है। 35 वर्षीय गेंदबाज को इस सत्र में तीन रणजी ट्राफी मैचों में 19.84 के औसत से 13 विकेट हासिल करने के बाद 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया है।

जहीर ने कहा, दिलचस्प बात है कि उनकी पिछली वापसी भी दक्षिण अफ्रीका की कुछ अच्छी यादें हैं। मैंने पिछली वापसी वहीं पर की थी, इसलिए मेंरी निगाहें  इस दौरे पर लगी हैं। जहीर विदर्भ के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच में मुंबई टीम की अगुआई करेंगे। उन्होंने कहा कि दौरे से पहने कुछ मैच अभ्यास करना अच्छा होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...