जी हाँ सही सुना आपने, केजरीवाल ने PM मोदी को किया सलाम

नई दिल्ली : पाकिस्तान पर मोदी सरकार के कड़े रुख और एक्शन मोड की तारीफ अब उनके कट्टर विरोधी भी कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और नरेंद्री मोदी सरकार के धुर विरोधी नीतीश कुमार ने आतंकवाद पर पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ की है । वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को पाकिस्तान को बेनकाब करने को कहा है

केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मैं पीएम मोदी को सैल्यूट करता हूं, लेकिन अब पाकिस्तान बौखला गया है, इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है। इसका पर्दाफाश करना जरुरी है।

अरविंद केजरीवाल ने मोदीजी से अपील की है कि जैसे जमीन पर पाकिस्तान को जवाब दिया ऐसे ही पाकिस्तान के इस प्रोपोगेंडा का जवाब दें। हम प्रधानमंत्री के साथ हैं।

Related Post

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर ले जा रहा है और दिखा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुए ही नहीं हैं। इससे पाकिस्तान की मंशा जाहिर होती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।

उन्होंने पाकिस्तान की मंशा को सामने रखते हुए कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाला पाकिस्तान जब सब ओर से घिर गया है तो अपनी सफाई दे रहा है। मगर भारत को अपनी रणनीति तैयार करना चाहिए।

साथ ही नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि, बॉर्डर से जुड़ी समस्यायों को लेकर हमें इतना उग्र नहीं होना चाहिए। पूरे देश एक साथ है। आर्मी के पास इस मुद्दे को हैंडल करने के लिए पर्याप्त पावर है। आतंकवाद के मुद्दों पर परस्पर विरोधी राजनीतिक नजरिया काम नहीं करेगा। हम केंद्र के साथ हैं और केंद्र जरूरी कदम उठा रहा है ।

Related Post
Disqus Comments Loading...