केजरीवाल ने कहा देशहित के लिए मोदी, राहुल का हारना जरूरी

अमेठी।  AAP (आम आदमी पार्टी) के संयोजक और वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे अरविंद केजरीवाल ने फिर से अपनी जुबानी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कहा कि देशहित में राहुल गांधी और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का हारना जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि अब जरूरी हो गया है कि वंशवाद की परम्परा खत्म हो।

पनी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में आए केजरीवाल ने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी और काशी से नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी में हर तरफ भ्रष्टाचार है।

उतर प्रदेश के टिकरमाफी भादेरह और पीपलपुर में रोडशो और नुक्कड़ सभा करते हुए  केजरीवाल ने कहा कि अब जरूरी हो गया है कि वंशवाद की परम्परा खत्म हो।  उन्होंने कहा कि भावनात्मक रिश्ते के नाम पर गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों से वोट लिया है, लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचा।

Related Post

उन्होंने कहा कि दस साल में मनमोहन सरकार ने 2जी, कोयला घोटाले किए और बिहार में चारा खाने वाले लालू यादव से हाथ मिलाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां लोग गुजरात के विकास के मॉडल की बात करते हैं, मगर अमेठी और गुजरात में कहीं विकास नजर नहीं आता है। अमेठी से अपनी पार्टी के कैंडिडेट कुमार विश्वास के समर्थन में प्रचार करने आए केजरीवाल ने दावा किया कि अमेठी से राहुल और काशी से मोदी चुनाव हार रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि अमेठी में हर तरफ भ्रष्टाचार है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने दिल्ली में हमारी सरकार को चलने नहीं दिया।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ठीक तरह से चल रही थी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने उसे चलने नहीं दिया।

गौरतलब है कि केजरीवाल दो चरणों में अमेठी लोकसभा क्षेत्र की सभी पांच विधानसभा सीटों का दौरा करने वाले हैं। वे 20 से 22 अप्रैल तक पहला चरण पूरा करेंगे और 1 और 2 मई को दूसरा चरण पूरा करेंगे।

Related Post
Disqus Comments Loading...