बाल अपराधियों में दिल्ली का नौवां स्थान

 

हमारे समाज में जो उम्र बच्चों के पढ़ने-लिखने और भविष्य के सुनहरे सपने संजोने की होती है, उस उम्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बच्चों के कदम तेजी से अपराध के दलदल की तरफ बढ़ रहे हैं। नेशल क्राइम रिकाड्र्स ब्यूरो ( NCRB ) की क्राइम इन इंडिया 2012 रिपोर्ट बताती है कि गत वर्ष की तुलना में राजधानी में बाल अपराधियों की संख्या में 50 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं, बाल अपराध के मामले में दिल्ली देश के सभी राज्यों में नौवें स्थान पर है। वहीं किशोरों द्वारा हत्या करने के मामले में चौथे पायदान पर है।

दिल्ली में बाल अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। कुछ गलत संगत की वजह से खेलने-पढ़ने की उम्र में ही

Related Post

अपराध कर बैठते हैं तो वहीं कई संगठित गिरोह नाबालिक से वारदात करा रहे हैं।  वहीं नाबालिगों के कुछ गिरोह संगठित तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, दुष्कर्म व अगवा करने जैसी जघन्य वारदातों में पकड़े जाने वालों में बड़ी संख्या नाबालिगों की है।

 

NCRB के अनुसार बाल अपराधियों में सबसे बड़ी तादात ऐसे बच्चों की है, जो अपने परिजनों के साथ रहते हैं। अपराध में शामिल नाबालिगों में अशिक्षित बच्चे सबसे कम है। लगातार अपराध करने वाले किशोरों की भी बढ़ती संख्या कम नहीं हो रही है। देश के बच्चों और किशोरों में इस तरह से बढ़ते अपराधों की संख्या हमारे समाज पर बहुत बड़ा आघात है। जो देश के भविष्य को बिगाड़ रहा है।

  

Related Post
Disqus Comments Loading...