बड़ा फैसला : स्कूलों की कैंटीन में नहीं बिकेगा जंक फूड

मुंबई : अपने बच्चो के स्वास्थ्य की फिक्र तो हर माता पिता को होती है। बच्चो का स्कूल जाकर उनके जंक फ़ूड खाने की फिक्र माता –पिता को सताती है कि उनका बच्चा स्कूल में कुछ ऐसा न खा ले जिससे उसकी तबेत ख़राब हो जाये। लेकिन आप चाह कर भी हर वक़्त अपने बच्चे पर निगरानी नहीं रख सकते।

तो अब आप बेफिक्र हो जाइए। आपकी इसी चिंता को ख़तम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में जंक फूड की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जंक फूड से बच्चे की तबियत खराब होती है। और हम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होते नहीं देख सकते।

Related Post

वहीं, महाराष्ट्र के पालघर जिले के पांच ब्लॉक्स के स्कूलों में शिक्षा और पानी, सफाई व्यवस्था और स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए टूबासेस ग्रुप ने यूनिसेफ स्पॅनिश कमिटीसे समझौता किया है। तीन साल तक चलने वाला यह समझौता टूबासेस फाउंडेशन की पहल से किया गया है।

इस कार्यक्रम का मकसद ऐसा माहौल बनाना है जो शिक्षा सुविधाओं और स्कूलों के ढांचे में सुधार के साथ ही टीचर्स के पेशेवर विकास को प्रोत्साहित करे। वॉश (पानी, सफाई सुविधाएं और स्वच्छता) कार्यक्रम यूनिसेफ और भारत सरकार द्वारा क्लीन स्कूल क्लीन इंडियाʼ की तर्ज पर बनाया गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...