लोकसभा चुनाव 2019 : JEE Advanced 2019 की तारीख बढ़ सकती है आगे

नई दिल्ली : भारतीय चुनाव आयोग के चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मगर चुनाव कार्यक्रम ने JEE Advanced 2019 की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ा परेशानी में डाल दिया है।

दरअसल चुनाव आयोग ने शनिवार शाम 5 बजे जो 7 चरणों का चुनाव कार्यक्रम जारी किया है, उसमें 19 मई 2019 रविवार का दिन भी शामिल है। इसी दिन JEE Advanced 2019 की परीक्षा भी होनी है। IIT में प्रवेश के लिए JEE Advanced 2019 की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। चुनाव कार्यक्रम से परीक्षा कार्यक्रम का क्लैश होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है IIT रुड़की जल्दी ही इस संबंध में नई घोषणा कर सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी न तो अधिकारियों की तरफ से आई है और न ही JEE की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की गई है।

Related Post

IIT रुड़की इस वर्ष JEE Advance की परीक्षाएं आयोजित करेगा। यहां यह समझना जरूरी है कि स्टैंडर्ड रूल के तहत परीक्षा की तारीख उस दिन कोई छुट्टी होने पर ही बदली जाती है। मगर 19 मई 2019 को अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा। विशेषज्ञ मान रहे हैं चुनाव को देखते हुए IIT रुड़की परीक्षा की तारीख बदलने का फैसला ले सकता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...