जदयू नेता ने थाने में की आत्महत्या,ग्रामीणों ने किया पथराव, 2 पुलिसकर्मी निलंबित

राजगीर, बिहार :बिहार में नालंदा जिले के नगरनौसा थाने की हाजत में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता गणेश रविदास के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जहां पुलिस पर पथराव किया, वहीं कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष और दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सैदपुरा गांव निवासी एवं जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेशरविदास को एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। वह कल रात शौच के

Related Post

बहाने हाजत के बगल वाले कमरे के निकट बने शौचालय में गए और खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान रविदास पुलिस की कार्रवाई से काफी डरे हुए थे,क्योंकि पुलिस द्वारा गणेश रविदास को जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...