जम्मू-कश्मीर: बारामूला में CRPF और पुलिस के संयुक्त नाका पर आतंकी का हमला, एक जवान शहीद, दो घायल

जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारामुला जिले के क्रिरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाका नाका पार्टी पर आतंकियों आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवानों के घायल होने की सूचना है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।  इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

Related Post

इससे पहले 14 अगस्त को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नागम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था। आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ था। पुलिस के आईजीपी ने बताया कि इस हमले के पीछे जैश का हाथ है।

कश्मीर के आईडीपी विजय कुमार ने कहा था कि शुक्रवार को कश्मीर में पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि दो आतंकी आए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हमने पूरे इलाके को घेर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने आतंकियों की पहचान कर ली है।  वे जैश के ग्रुप के हैं। हम जल्द ही उन्हें मार गिराएंगे। वहां क्योंकि लोगों की आवाजही थी, इसलिए पुलिस ने फायरिंग नहीं ताकि नागरिकों को नुकसान न हो।

Related Post
Disqus Comments Loading...