व्लादिमीर पुतिन बोले, रूस को अलग-थलग करना नामुमकिन

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war)  के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वर्तमान हालत पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा कि रूस (Russia) को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे देश खास तौर से अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के साथ वर्ल्ड इकोनॉमी को प्रभावित कर रहे हैं.

रूस को अलग थलग करना नामुमकिन

न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट यूरेशियन इकोनॉमिक फोरम (Eurasian Economic Forum) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस को अलग-थलग करना नामुमकिन होगा और जो लोग या देश ऐसा करने की मंशा जता रहे हैं, वो खुद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे.

Related Post

बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का हाल बेहाल: पुतिन

राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति दर्शाती है कि रूस की स्थिति सही और न्यायसंगत है. उन्होंने कहा कि उन्नत अर्थव्यवस्थाएं 40 वर्षों में अपनी सबसे खराब मुद्रास्फीति के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही हैं.

वैश्विक व्यवस्था पर पड़ेगा असर

पुतिन ने कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है जो आर्थिक और राजनीतिक संबंधों की पूरी व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है.’ पुतिन ने कहा, ‘ऐसे कई देश हैं जो एक स्वतंत्र नीति चाहते है. कोई भी देश इस वैश्विक प्रक्रिया को रोकने में सक्षम नहीं होगा. इसके लिए पर्याप्त शक्ति नहीं होगी और ऐसा करने की इच्छा समाप्त हो जाएगी.’

Related Post
Disqus Comments Loading...