आईपी यूनिवर्सिटीः बीकोम ऑनर्स में एडमिशन अब 50 प्रतिशत में

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जहां बीकोम ऑनर्स में 85 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने और 12वीं में गणित का अभ्यास होने की शर्त पर ही एडमिशन मिल सकता है। वहीं सेशन 2013-14 से आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाले बीकोम ऑनर्स कोर्स में अब स्टेडेंट्स को इन शर्तों का सामना नहीं करना पड़़ेगा। आईपी के बीकोम ऑनर्स में 12 वीं में 50 प्रतिशत नंबर लाने पर भी एडमिशन मिल सकता है। गणित का अभ्यास होने की शर्त भी लागू नहीं होगी। यहाँ जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में गणित नहीं पढ़ा होगा और उनका नाम मेरिट में आ जाएगा, उन स्टूडेंट्स के लिए गणित की स्पेशल क्लासेज भी होंगी। इंस्टिट्यूटस से कहा जाएगा कि शनिवार और रविवार को गणित की क्लासेज हों ताकि सिलेबस की जरूरतों के आधार पर इन्हें तैयार किया जा सके। वीसी का कहना है कि कोर्स का स्ट्रक्चर सीए, सीएस, कोस्ट एंड वक्र्स अकाउंट्स जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को आगे चलकर सीए या सीएस करने में आसानी हो।

एंट्रेस कोर्स के स्कोर पर ही एडमिशन

आईपी यूनिवर्सिटी ने बीकोम ऑनर्स की जो एलिजिबिलिटी कंडिशन जारी की है, उनमें 12 वीं में एक लैंगवेज व चार इलेक्टिव सब्जेक्ट का एग्रीगेट कम से कम 50 प्रतिशत माक्र्स होने पर स्टूडेंस एंट्रेंस टेस्ट में बैठ सकता है। टेस्ट के बेस पर बनी मेरिट में उसका नाम होगा तो एडमिशन कंफर्म हो जाएगा। बीकोम ऑनर्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ नहीं होगी। एंटेंªस टेस्ट के स्कोर पर एडमिशन मिलेगा। इसमें इंटरव्यू नहीं होगा।

इस कोर्स में होंगी करीब 1000 सीटें

वीसी का कहना है कि यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी सेल्फ इंस्टिट्यूट से ऐप्लिकेशन मांगी गई है। ऐप्लिकेशन के आधार पर इंस्टिट्यूट का सिलेक्शन होगा। जहां पर बीकोम ऑनर्स को पढ़ाने के लिए फैकल्टी होगी, वहीं कोर्स दिया जाएगा। इस साल यूनिवर्सिटी करीब 1000 सीटें अलॉट करेगी। जो इंस्टिटयूटस की शर्तों को पूरा करेंगे उन्हीं को कोर्स ऑफर होगा। एक इंस्टिट्यूट  को अधिकतम 60 सींटे मिलेंगे।

Related Post

आईपी में बीकोम ऑनर्स तीन साल का

यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टूडेंट्स आईपी के बीकोम ऑनर्स को कितना महत्व देते हैं। हालांकि इस बार डीयू में यह कोर्स चार साल का होने जा रहा है, वहीं आईपी में तीन साल का ही यह कोर्स होगा। फीस स्ट्रक्चर की बात करें तो यह कोर्स आईपी के सेल्फ फाइनैंसिंग इंस्टिट्यूट में चलेगा और इसकी फीस डीयू से अधिक होगी।

सिलेबस डीयू से अलग होगा

आईपी में यह कोर्स डीयू से अलग होगा। प्रोफेशनल कोर्स की तरह ही बीकोम ऑनर्स का सिलेबस होगा। फाईनैंशनल इंजीनिसरिंग का कांस्पेक्ट कोर्स का हिस्सा होगा। कोर्स में हयूमन रिसोर्स, फाइनेंशल मैनेजमैंट, इंटरनैशनल बिजनेस, प्रिंसिपल आॅफ मार्केटिंग एंड अकाउंटिंग प्रिसिपल के पेपर भी होंगे।

Related Post
Disqus Comments Loading...