INX मीडिया केस: आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे चिदंबरम

नई दिल्ली : INX Media Case में पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबर को बुधवार रात CBI ने गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान CBI जांच के लिए चिदंबरम की 17 दिनों की रिमांड मांगेगी। मंगलवार शाम को दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज किए जाने के बाद से ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

बुधवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की हरसंभव कोशिश भी की और इसके लिए वह करीब 27 घंटे तक भूमिगत भी रहे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने में देरी होने और कानून के डर से भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को देखते हुए चिदंबरम ने सामने आने का फैसला किया। उनके सामने आते ही तत्काल CBI और ED की टीमों ने उनके आवास पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया

कांग्रेस ने कहा  ये है राजनीतिक बदले की कार्रवाई 

पी चिंदबरम की याचिका खारिज होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दे रही है। इसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस ने पॉलिटिकल वेंडेटा का आरोप भी लगाया है।

Related Post

चिदंबरम ने कहा-हवालात में लगता है डर

चिदंबरम को रातभर CBI के उसी मुख्यालय में रखा गया जिसका उन्होंने ही 2011 में केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में उद्घाटन किया था। खबरों के अनुसार जब चिदंबरम को हवालात में रखने की बात आई तो उन्होंने कहा कि उन्हें हवालात में डर लगता है और इसे देखते हुए उन्हें CBI अधिकारी के कैबिन में रात गुजारने की मोजूरी दी गई।

पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग

खबर यह भी है कि चिदंबरम से पूछताछ की जा रही है और CBI ने उनसे एक दर्जन से ज्यादा लेकिन वो इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। कोई भी सवाल पूछे जाने पर उल्टा सवाल कर रहे हैं।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...