अब रेपिस्टों को होगी फांसी: मोदी सरकार ने दी बलात्कारियों को फांसी के ऐतिहासिक फैसले को मंजूरी

A gavel and a name plate with the engraving Death Penalty

नई दिल्ली : उन्नाव रेप और कठुआ गैंगरेप कांड के बाद भारत की जनता में पैदा हुए आक्रोश ने केंद्र सरकार को भी नींद से जगा दिया है केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट को और अधिक सख्त बनाने की प्रक्रिया शुरू को पूरा कर लिया है। आज कैबिनेट बैठक में पोक्सो एक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत अब 0-12 साल की उम्र के बच्चों से रेप के मामले में मौत में मौत का प्रावधान है।

गौरतलब है कि केंद्र ने रिपोर्ट के माध्यम से कल सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 0-12 साल के बच्चों से रेप के मामले में POCSO ऐक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे दोषियों को अधिकतम दंड के तौर पर मौत की सजा दी जा सके। एक जनहित याचिका के जवाब में केंद्र ने यह रिपोर्ट सौंपी। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। पीएम मोदी के आज भारत लौटते ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। 2.30 घंटे चली इस मैराथन बैठक के बाद नए पोक्सो एक्ट को मंजूरी दे दी गई।

Related Post

आपको बता दें कि उन्नाव रेप कांड में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप और रेप पीड़िता के पिता की जेल में हत्या करवाने का आरोप लगा है। उन्नाव के माखी गांव की यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। विधायक के खिलाफ उन्नाव के बांगरमऊ थाने में एफआईआर दर्ज है। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है।

वहीं, कठुआ गैंगरेप का मुद्दा भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है। देशभर में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मामले को शर्मनाक कहा है। उन्होंने कहा, जम्मू में एक बच्ची ऐसी निर्मम हत्या का शिकार हुई, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान रेप की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने ऐसे मामलों पर विपक्ष से राजनीति न करने को कहा।

Related Post
Disqus Comments Loading...