कश्मीर में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर कई जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Siachen: Rescuers carrying out the operations to search for the bodies of the soldiers hit by an avalanche, in Siachen on Tuesday. PTI Photo (PTI2_9_2016_000184B)

नई दिल्ली : पूरे उत्तर-भारत में मौसम में अचानक आए बदलाव ने ठंड के साथ-साथ लोगों के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी है..इसी के साथ भारी बर्फबारी से कश्मीर में सेना के कई जवानों के लापता होने की भी खबर है

जहां पूरे उत्तर-भारत में ठंड बढ़ गई है वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है और रविवार रात से ही गुरेज सेक्टर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते करीब 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है। ऐसे में बर्फबारी के कारण सेना के पांच जवानों के लापता होने की खबर है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिन से हो रही बर्फबारी के कारण एक ओर जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं अपनी ड्यूटी पर तैनात सेना के पांच जवानों के लापता होने की जानकारी भी सामने आ रही है। बर्फबारी के बीच कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तीन और कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से भी दो जवान लापता बताए जा रहे हैं। सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हिमस्खन के चलते यह घटना हुई है।

Related Post

लापता जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि नौगाम सेक्‍टर में मौसम खराब होने की वजह से राहत अभियान में परेशानी आ रही है। सेना के मुताबिक, बेशक मौसम खराब है, लेकिन वो किसी भी हालत में अपना पोस्ट और सरहद ओर गश्त करना छोड़ नही सकते, क्योंकि अगर थोड़ी सी ढिलाई बरती तो आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी के महीने में जम्मू-कश्मीर में ही सियाचिन के उत्तरी ग्लैशियर में हिमस्खलन के कारण सेना के 10 जवान लापता हो गए थे। ये जवान 5800 मीटर की ऊंचाई पर गश्ती कर रहे थे। इसके अलावा जनवरी, 2016 में हिमस्खलन के कारण चार जवानों की मौत हो गई थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...