India vs New Zealand: चौथा टी20 मैच जीतने के बाद इंडिया पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली: इंडिया ने वेलिंगटन में शुक्रवार को न्यूजीलैंड पर चौथे इंटरनेशनल टी20 मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की। इंडिया  की जीत की खुशी उस समय फीकी हो गई जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उस पर स्लो ओवर रेट (धीमी ओवर गति) के कारण जुर्माना लगाया।

टीम इंडिया पर इस मैच में धीमी ओवर गति के कारण 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। आईसीसी एलिट पैनल के मैच रैफरी क्रिस बॉड ने विराट कोहली की टीम को दो ओवर शॉर्ट पाए जाने पर यह जुर्माना लगाया। इस दौरान टाइम अलाउंसेस को ध्यान में रखा गया था। आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुसार तय समय सीमा में एक ओवर कम डाले जाने पर टीम के खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।

India captain Virat Kohli celebrates as the game is tied and goes to a super over during the Twenty/20 cricket international between India and New Zealand in Hamilton, New Zealand, Wednesday, Jan. 29, 2020. (Andrew Cornaga/Photosport via AP)

Related Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकारी इस वजह से आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों क्रिस ब्राउन, शॉन हैग और थर्ड अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने टीम इंडिया  पर यह चार्ज लगाया था।

जानिये कैसा रहा मैच  :

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया  ने 8 विकेट पर 165 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद छठे क्रम पर उतरे मनीष पांडे ने नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौके लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 165 रन बनाए और मैच टाई हो गया। न्यूजीलैंड की पारी का अंतिम ओवर बेहद लंबा रहा, शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए इस 20वें ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन मेजबान टीम 6 रन ही बना पाई और इस दौरान उसके 4 विकेट गिरे। शार्दुल ने 2 विकेट लिए जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए। इसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत ने 5 गेंदों में 16 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

Related Post
Disqus Comments Loading...