चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड की पारी को 246 पर समेटा

नई दिल्ली : चौथे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम 246 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने (46 रन पर 3 विकेट) की।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला साउथम्पटन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड टीम ने टॅास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने आयी और पूरी टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बात अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर करें तो मेजबान इंग्लैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी सैम कुरेन ने खेला, जिन्होंने 136 गेंदों का सामना करके 78 रन बनाए। इसके अलावा मोइन अली ने 85 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। मोईन अली और सैम कुरेन ने 7वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की,हालांकि इसके अलावा इंग्लैंड टीम की तरफ से और कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एलिस्टर कुक ने 17 रन (55 गेंद), जो रुट 4 रन (14 गेंद), बेन स्टोक्स 23 रन (79 गेंद), जोस बटलर 21 रन (24 गेंद) की पारी खेली।

Related Post

वहीं दूसरी तरफ अगर साउथम्पटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके। इसके अलावा ईशांत शर्मा, आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला।

मेजबान इंग्लैडं टीम की पारी 246 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर विकेट गंवाए 19 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (3 रन) और केएल राहुल (11 रन) क्रीज पर मौजूद है। ऐसे में भारतीय टीम के लिहाज से टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी अहम रहने वाला है और मेहमान टीम हर हालात में चाहेंगी कि वे एक बड़ी पारी खेलकर मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ दबाव बना सके।

Related Post
Disqus Comments Loading...