भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराया, कप्तान कोहली बने मैन ऑफ द मैच

Cricket - India v England - Second Test cricket match - Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India - 21/11/16. India's Jayant Yadav (2nd R) celebrates with teammates the dismissal of England's Ben Stokes. REUTERS/Danish Siddiqui

नई दिल्ली : विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 246 रनों से जीत लिया है। 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ (158) रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारतीय टीम ने इस मैच को (246) रनों के बड़े अंतर से जीता। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट मिले। सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा।

अश्विन ने झटके पांच विकेट
खेल के तीसरे दिन टी-ब्रेक के लगभग आधे घंटे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर खत्म हो गई और टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ 110 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट मिला। ये 22 वां मौका था जब अश्विन ने पांच विकेट झटके।

तीसरे दोहरे शतक लगाने से चूके कोहली
कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूके। उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए। कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया वो सिर्फ तीन रन ही बना सके। टीम इंडिया की कोशिश पहली पारी के स्कोर को 500 के पार ले जाने की है।

पुजारा ने पूरे किए 3000 रन
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। पुजारा ने 40वें टेस्ट की 67वीं पारी में ये कारनामा किया। वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 34वें टेस्ट की 55वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट के 3000 रन पूरे किए थे।

Related Post

भारत ने टॉस जीता
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दोनों ही टीमों के बीच ये सीरीज का ये दूसरा मैच है। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, ये जयंत का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच है। वहीं इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव.

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

Related Post
Disqus Comments Loading...