भारत-अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हुई सहमति

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर सहमति बनी है। अमेरिका का भारत को अपाचे हे‍लीकॉप्टर देगा।

भारत की धरती से पाकिस्तान को नसीहत देते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के इस दौरे को मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगा।

ट्रंप ने कहा कि भारत का यह दौरा मेरे लिए बहुत ही खास है। इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी हुई है। उन्होंने कहा कि रक्षा समझौते के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ प्रयास बढ़ाने पर भी सह‍मति बनी है।

Related Post

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्ते गहरे करने वाली है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच खास रिश्ता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका की साझेदारी काफी अहम है। आने वाले समय में यह साझेदारी और बढ़ेगी। दोनों ही देश संतुलित व्यापार के लिए सहमत हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा सहयोग काफी अहम है।

Related Post
Disqus Comments Loading...