भारत अंडर-18 टीम ने पहली बार जीता SAF फुटबॉल खिताब

Kathmandu: Kathmandu: India's U-18 team and coaching staff pose with SAFF U-18 Trophy after they defeated Bangladesh in the final of SAFF U-18 Championship in Kathmandu, Nepal on Sep 29, 2019. (Photo: IANS)

काठमांडू : विक्रम प्रताप सिंह और रवि बहादुर राणा के दोनों हाफ के 1-1 गोल की मदद से भारत अंडर-18 ने बांग्लादेश को रविवार को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर पहली बार सैफ अंडर-18 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

विक्रम ने दूसरे ही मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई जबकि बांग्लादेश ने 40वें मिनट में यासीन अराफात के गोल से बराबरी हासिल कर ली। राणा ने मैच के इंजरी समय के पहले मिनट में 30 गज की दूरी से भारत के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया।

Related Post

प्रमुख कोच फ्लॉयड पिंटू ने टीम के खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। भारत के निंतोइनगांबा मितेई को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। भारतीय फुटबॉल के लिए यह तिहरी ख़ुशी का समय है।

भारतीय अंडर-16 टीम ने पिछले सप्ताह एएफसी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। भारत अंडर-15 टीम ने अगस्त में बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

Related Post
Disqus Comments Loading...