पाकिस्तान से आज MFN का दर्जा छीन सकता है भारत

Washington: Prime Minister Narendra Modi addressing a joint meeting of Congress on Capitol Hill in Washington on Wednesday. PTI Photo by Kamal Kishore(PTI6_8_2016_000205A)

नई दिल्ली: भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को देय सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) Most favoured nation (MFN) के दर्जे पर गुरुवार को पुनर्विचार करेगा। उरी हमलों के मद्देनजर भारत इस दर्जे को वापस लेने या इस मुद्दे पर उसे विश्व व्यापार संगठन में घसीटने के विकल्प पर भी विचार कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मामले पर पुनर्विचार का फैसला उरी हमले के मद्देनजर किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर पाकिस्तान को डब्ल्यूटीओ में घसीटने पर विचार कर सकता है क्योंकि उसने भारत को यह दर्जा नहीं दिया है।

Related Post

उल्लेखनीय है कि भारत ने 1996 में पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत को यह दर्जा अभी तक नहीं दिया है। पाकिस्तान ने इसके लिए दिसंबर 2012 की समयसीमा रखी थी जिसमें वह चूक गया।

Related Post
Disqus Comments Loading...