भारत ने पाकिस्तान से कहा- वायुसेना के पायलट को तुरंत करें रिहा

NEW DELHI, INDIA: An undated Defense Ministry photograph shows an Indian Air Force French-made Mirage 2000 jet. India ordered fresh air strikes 31 May 1999 against Pakistani-backed islamic guerrillas in Kashmir, and deployed Mirage 2000s combat jets to jam Pakistani radars. AFP PHOTO (Photo credit should read AFP/Getty Images)

नई दिल्ली : भारत ने इस्लामाबाद की तरफ से पायलट के फोटो और वीडियो बांटने पर भी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया- ‘वीडियो में घायल भारतीय वायुसेना के जवानों को दिखाया जाना अशोभनीय था और यह इंटरनेशनल ह्यूमेन लॉ और जेनेवा कन्वेशन के नियमों के खिलाफ है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान इस बात को सुनिश्चित करें कि वायुसेना के पायलट को हिरासत में किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाए।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसकी धरती से चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय दायित्व और द्विपक्षीय प्रतिबद्धता की बजाय वह भारत के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहा है। यह बलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद कै कैम्प पर भारत की तरफ से किए गए हवाई के के बिल्कुल विपरीत है।

Air strike के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, सभी जगह सुरक्षा कड़ी

Related Post

10 दिन की तैयारी और जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा साफ, 350 दहशतगर्दों के मारे जाने की खबर

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी जेट विमान को भारतीय वायुसेना की तरफ से मार गिराए जाने के बाद एक भारतीय पायलट लापता था। यह जानकारी बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के उन दावों के बाद दी, जिनमें उसने ‘अपने वायुक्षेत्र में रहकर नियंत्रण रेखा के पार हमले करने’ की बात कही थी। बालाकोट में आतंकवादी अड्डे को भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव इस वक्त चरम पर नजर आ रहा है।

Related Post
Disqus Comments Loading...