भारत ने वेस्टइंडीज को 48 रन से हराया

नई दिल्ली : रवींद्र जडेजा (36/4) और मोहम्मद शमी (44/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने शनिवार को कोटला में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को 48 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत से जीत के लिए मिले 264 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 46.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

कोच्चिी में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत 124 रनों से हार गया था। पहले वन डे में हार के बाद टीम इंडिया के सामने वापसी की चुनौती है। वहीं, पहली जीत के बाद मेहमान टीम के हौसले बुलंद हैं।

भारतीय टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

Related Post

वेस्टइंडीज टीम
ड्वेन ब्रावो (कप्तान), डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, मर्लोन सैमुअल्स, ड्वेन स्मिथ, कीरोन पोलार्ड, डेरेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुलेमान बेन, रवि रामपाल, जेरोम टेलर

इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। मोहित शर्मा की जगह उमेश यादव को अंतिम-11 में जगह दी गई है। कैरेबियाई टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। कोच्चि में खेले गए पहले एकदिवसीय में मेहमान टीम ने भारत को 124 रनों के विशाल अंतर से हराया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...